logo

भीलवाड़ा जिले में चंबल पेयजलापूर्ति का 30 घन्टे शटडाउन

बीगोद@ चंबल पाइपलाइन लीकेज मरम्मत कार्य हुआ शुरू
चंबल पेयजल परियोजना का पूरे जिले में 30 घण्टे का शटडाउन सोमवार से शुरू हुआ। बीगोद कस्बे में पाइपलाइन लीकेज का कार्य भी प्रातः से शुरू किया गया।

परियोजना के अधिशासी अभियंता एस आर सिंह के अनुसार  चंबल पेयजल सप्लाई से जुड़े मेंटेनेन्स कार्य के चलते सोमवार प्रातः  से मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 30 घंटे का शटडाउन रहेगा।

इस दौरान आरोली डब्ल्यूटीपी से भीलवाडा शहर की तरफ आ रही पाइपलाइन के ऑफटेक बीगोद कस्बे में लीकेज को सही करवाये जाने तथा लाडपुरा में उक्त ट्रान्समिसन मेन पर दो एयर वाल्वो को लगवाने जाने संबंधी कार्य करवाये जायेंगे।

करीब एक महीने से पाइपलाइन में लीकेज के चलते बीगोद कस्बे में पानी व्यर्थ बह रहा था। पानी नालों में होकर बनास नदी में पहुंच गया था।

पाइपलाइन लीकेज कार्य शुरू होने से स्थानीय नागरिको को भी सड़क पर बहते पानी से राहत मिलेगी।

5
14755 views
  
5 shares